नरसिंहपुर l मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले प्रसिद्ध बरमान मेले का शुभारंभ प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटैल के मुख्य आतिथ्य,राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, तेंदूखेड़ा विधायक श्री विश्वनाथ सिंह पटेल, गोटेगाँव विधायक श्री महेंद्र नागेश, पूर्व विधायक श्री जालम सिंह पटेल व श्री भैयाराम पटैल, श्री अभिलाष मिश्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राजेन्द्र ठाकुर, डॉ. हरगोविंद पटैल अन्य विशिष्ट जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में श्रद्धालु की मौजूदगी में रेतघाट बरमानखुर्द में मां नर्मदा नदी की पारंपरिक ढंग से पूजा- अर्चना कर शुक्रवार 12 जनवरी को किया। इस अवसर पर अतिथियों ने कन्या पूजन और नर्मदा में दीप दान किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम में कला पथक दल ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।