नयी दिल्ली। पेटीएम का शेयर शुक्रवार को पांच प्रतिशत मजबूत हुआ। इससे पहले पेमेंट्स बैंक में नियमों के लगातार अनुपालन नहीं करने को लेकर नियामकीय कार्रवाई के बीच इसमें लगातार तीन दिन गिरावट आई थी। पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर इस दौरान बीएसई और एनएसई पर अपनी ऊपरी सर्किट तक भी पहुंच गया। संकट में चल रही वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी का शेयर बीएसई और एनएसई पर पांच-पांच प्रतिशत चढ़ा। 

 

कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में गिरने के बावजूद बीएसई पर 341.50 रुपये प्रति शेयर और एनएसई पर 341.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। शेयर बाजार में तेजी के बीच पेटीएम का शेयर चढ़ा है। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 376.26 अंक यानी 0.52 प्रतिशत चढ़कर 72,426.64 अंक पर बंद हुआ। वहींनेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 129.95 अंक यानी 0.59 प्रतिशत बढ़कर 22,040.70 अंक पर बंद हुआ।