कुटुंब प्रभात फेरी भोपाल का एक साल पूर्ण हुआ

भोपाल l प्रभात फेरी का जन्मोत्सव 28 दिसंबर 2023 से प्रतिदिन चली आ रही कुटुंब प्रभात फेरी भोपाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर 29/12/2024 दिन रविवार को प्रभात फेरी स्थान पर उत्सव मनाया गया इस अवसर पर आतिशबाजी की गई , महिलाओ द्वारा बहुत सी रंगोली बनाई, हनुमान चालीसा का पाठ हुआ, दो संयुक्त परिवार (कुशवाह एवं राजपूत परिवार) और कुटुंब परिवार के दो श्रेष्ठ कार्यकर्ता (सी पी सक्सेना जी और मनीषा तिवारी जी) का सम्मान किया। विश्व हिन्दु परिषद बजरंग मध्य भारत प्रांत अध्यक्ष आदरणीय श्री के एल शर्मा जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ उन्होंने सनातन धर्म (जनसंख्या, धर्मांतरण, संयुक्त परिवार) विषय पर अपना उद्बोधन दिया।
समाज सेवी श्री अशोक वाणी जी, श्री प्रतिमा शुक्ला जी, श्री राधेध्यम जी, कथावाचक रमाकांत जी एवं अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।
सभी भक्तो ने राम नाम की धुन का आनंद लिया।