सतना l नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने शनिवार को सतना प्रवास के दौरान रैगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पोडी, पवैया और हाटी में नवनिर्मित सडक का लोकार्पण किया। राज्यमंत्री ने कहा कि यह सडक क्षेत्र के नागरिकों को सुगम, सुरक्षित और सुलभ आवागमन की सुविधा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि जनता की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए हमने यह सुनिश्चित किया है कि बुनियादी सुविधाएं हर गांव और हर व्यक्ति तक पहुंचाई जायें। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।