कराची के नेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के झंडे लगाए गए लेकिन इस दौरान भारतीय तिरंगा गायब था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इसकी चारों तरफ आलोचना हुई जिसके बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सफाई दी है। कि भारत टूर्नामेंट के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा, इसलिए उनका झंडा नहीं लगाया है। इसी तरह बांग्लादेश की टीम भी अपना पहला मैच दुबई में खेलेगी, इसलिए उसका झंडा भी नहीं लगाया है। 

ये टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान में शुरू हो रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस ने जानबूझकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर अपने स्टेडियम में भारतीय झंडा नहीं लागने का आरोप लगाया।