पीएचई मंत्री ने ड्रोन से नैनो यूरिया छिड़काव को किसानों के लिए उपयोगी बताया

छिंदवाड़ा l आज मध्यप्रदेश शासन की पीएचई मंत्री श्रीमति संपत्तिया उईके द्वारा कलेक्टर, एसपी सहित अधिकारियों की उपास्थित में छिंदवाड़ा जिले के ग्राम सारना में ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया का छिड़काव देखा एवं इसे किसानों के लिये अत्यंत उपयोगी बतायाl