नई दिल्ली /भोपाल l केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से आज नई दिल्ली में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने सौजन्य भेंट की। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने सतना जिले के चित्रकूट को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जोड़ने तथा चित्रकूट से बुंदेलखंड एक्सप्रेस- वे को जोड़ने वाली पूर्व से ही निर्मित सड़क को केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (CRIF) के तहत सड़क का चौड़ीकरण करने का आग्रह किया। इससे बुंदेलखंड और अन्य क्षेत्रों के विकास को गति मिलेगी तथा क्षेत्र के लगभग 10 लाख लोगों को लाभ होगा।

राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने निर्माणाधीन रीवा-पन्ना राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-39 के गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि ठेकेदार द्वारा निर्धारित मापदंडों को दरकिनार कर सड़क निर्माण किया जा रहा है। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने उच्च अधिकारियों की समिति गठित कर इसकी जांच करने एवं निर्माणाधीन सड़क पर टोल नाका को तत्काल बंद करने के निर्देश देने का भी अनुरोध किया है।