दतिया / प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत् वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जिले के मछुआ किसानों से आवेदन पत्र 31 दिसम्बर तक आमंत्रित किये गए है। यह आवेदन सहायक संचालक मत्स्य उद्योग लाला के ताल के पास गुलाब बाग दतिया पर कार्यालयीन समय में जमा किये जा सकते हे। सहायक संचालक मत्स्य उद्योग श्री राजेश पाठक ने बताया की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत् जिले के मछुआ कृषकों से वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 31 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित किये गए है। इस योजना के तहत् जिले के किसान मत्स्य बीज उत्पाद हेतु हेचरी की स्थापना, नवीन मत्स्य बीज संवर्धन पोखर निर्माण, नवीन तालाब का निर्माण, मिश्रित मत्स्य पालन, रंगीन मछली की बीड्रिग एवं रियरिंग के लिए इकाई स्थान, ऑइस प्लान्ट की स्थापना, बायो फलक की स्थापना हेतु आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदक स्वयं के व्यय से या बैंक से ऋण लेकर योजना का क्रियान्वयन कर सकते है तथा मूल्यांकन के बाद हितग्राहियों को नियमानुसार विभाग द्वारा सहायता प्रदाय की जायेगी। सहायक संचालक मत्स्य उद्योग ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जारी वित्तीय वार्षिक कार्य योजना जिला स्तरीय कमेटी से अनुमोदन कराकर समय सीमा के अंदर राज्य स्तर पर गठित कमेटी को स्वीकृति हेतु भेजी जायेगी। विस्तृत जानकारी कार्यालयीन समय में कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।