पीएम किसान सम्मान निधि से कृषक को मिला आर्थिक संबल और सम्मान
इंदौर l केंद्र एवं राज्य शासन की प्राथमिकता रही है कृषि एवं कृषकों का बेहतर विकास। विभिन्न योजनाओं के द्वारा ये सुनिश्चित किया जा रहा है की किसानों की प्रगति हो , उनके घरों में खुशहाली आए, कृषि क्षेत्र में उत्पादन-उत्पादकता बढ़े, नवाचार बढ़े, तकनीक का समर्थन हो, छोटे किसानों की आमदनी बढ़े, कृषि की अर्थव्यवस्था मजबूत हों और देश में योगदान दे सकें। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से इस योजना का लाभ अनेक कृषक भाइयों तक पहुंचाया जा रहा है। मेरी कहानी मेरी जुबानी के द्वारा कई कृषक इस योजना से मिले लाभ की जानकारी दे रहें है। ऐसे ही एक कृषक बंधु दिलीप सिंह सोलंकी निवासी खाकरोड ग्राम पंचायत बताते है की पीएम किसान सम्मान निधि ने उन्हें आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान की है। उन्होंने बताया की इस योजना के तहत 6 हजार रुपए तीन किश्तों में सीधे उनके बैंक खाते में आते हैं। जिसका उपयोग वो कृषि में उत्पादन बढ़ाने के लिए करते है। उनकी आय में बढ़ोतरी भी हो रही है। वो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को इस योजना के लिए धन्यवाद देते है।