कमला भूमिया को शीध्र मिलेगी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ
कटनी - ग्राम बिरूहली अंतर्गत महिला हितग्राही कमला भुमिया के द्वारा 5 से 6 बार पटवारी के पास कागज जमा किया । जमा करने के पश्चात भी 1 साल से किसान सम्मान निधि योजना का पैसा नहीं आनें की समस्या का कोई समाधान नही किये जानें संबंधी शिकायत कलेक्टर अवि प्रसाद के संज्ञान मे आते ही उन्होनें तत्काल नायब तहसीलदार बिलहरी को प्रकरण की जांच करनें के निर्देश दिये गए। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर शिकायत के संबंध में नायब तहसीलदार बिलहरी द्वारा हल्का पटवारी से जांच के दौरान वर्तमान अभिलेख में ग्राम बिरूहली अंतर्गत खसरा नंबर 1028, 1034,1035, 1037 कुल रकवा 0.46 हेक्टेयर भूमि पुटुवा पिता अम्मी भुमिया के नाम पर दर्ज पाई गई। पुटुवा की मृत्यु पश्चात फौती नामांतरण न होने कारण वारसानो को प्रधान मंत्री सम्मान निधि का लाभ प्राप्त होना नही पाया गया। योजना से लाभान्वित करने हेतु हल्का पटवारी द्वारा वर्तमान में परिवार से दस्तावेज प्राप्त कर न्यायालय नायब तहसीलदार बिलहरी के राजस्व प्रकरण दिनांक 29 जनवरी को फौती नामांतरण पारित किया गया है, जिसके आधार पर भूमि में वारसानो का फौती नामांतरण दर्ज कर दिया गया है।