इंदौर जिले में आज पीएम किसान उत्सव दिवस   मनाया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के यवतमाल में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से किसानों के खातों में सिंगल क्लिक से किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की 16 वीं किश्त का अंतरण किया। इससे इंदौर जिले के 95 हजार 812 किसान लाभांवित हुये। इनके खातों में सम्मान  निधि के रूप में 19 करोड 17 लाख रूपये की राशि आयी है।

            इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी के मुख्य आतिथ्य में कलेक्टर कार्यालय इंदौर के सभाकक्ष  कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री रमेश मेंदोलाश्री मधु वर्माकलेक्टर श्री आशीष सिंहअपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी तथा श्री रोशन राय सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। इस कार्यक्रम में जिले के चयनित 95 हजार 812 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त का अंतरण किया गया। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के यवतमाल में आयोजित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस तरह के कार्यक्रम ब्लाक और ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित हुए। सांसद श्री शंकर लालवानी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के कल्याण के लिए केन्द्र और राज्य शासन द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे है। किसानों अनुदान पर कृषि यंत्र और अन्य सुविधायें भी दी जा रही है। किसानों को आधुनिक खेती से जोडने के लिए ड्रोन की योजना भी शुरू की गई है। इस योजना में किसानों को अनुदान पर ड्रोन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को सम्मान निधि भी दी जा रही है। जिले के किसानों अब तक 300 करोड रुपये से अधिक की सम्मान निधि दी जा चुकी है।