बांग्लादेश पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बाबुल सरकार चाखरी ने ढाका मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट जकी-अल-फराबी की अदालत में याचिका दायर की। इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि शेख हसीना की सरकार के दौरान पांच मई 2013 को मोतिझील के शापला चट्टर में हुई रैली के दौरान लोगों की सामूहिक हत्या की गई।