आधी रात में विधायक पुत्र पर पुजारी के साथ मारपीट के आरोप लगे

देवास l विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला अपने दोस्तों के साथ काफिला लेकर पहुंचा थे जिस कार में विधायक पुत्र बैठा थे। उसमें लालबत्ती भी लगी थी और वह चालू थी। रुद्राक्ष कार से उतरा और दोस्तों के साथ मंदिर पहुंचा। रात के एक बज चुके थे। शुक्ला ने पुजारी पर कहा कि वे और उसके दोस्त पूजा करना चाहते है, इसलिए गेट खोल दो।
पुजारी ने गेट खोलने से इनकार कर दिया। इससे नाराज रुद्राक्ष ने पहले होमगार्ड से बदसलूकी की, फिर पुजारी पर गेट खोलने का दबाव बनाया। पुजारी उपदेश नाथ ने इस घटना की शिकायत थाने में की। इस मामले में पुलिस ने देवास निवासी जीतू रघुवंशी के खिलाफ को हिरासत में लिया है। रुद्राक्ष शुक्ला पहले भी कई बार ऐसी हरकत कर चुका है पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है l वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि India tv18 नहीं करता है l