इंदौर के पोहा की बात ही कुछ और है l जब लोग इंदौर आते हैं तो यहां का स्वादिष्ट पोहा और पोहे के साथ शानदार चाय पीना कभी नहीं भूलते इंदौर की पहचान भी बन चुका है इंदौर का पोहा .. l आज मध्य प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी और पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने पोहा और गरमागरम चाय का लुत्फ उठाया। पोहा खाकर चाय पीने के बाद मंत्रियों ने लोगों से लगे हाथ अपील भी कर दी कि आप भी यदि इंदौर आएं, तो यहां के स्वादिष्ट पोहा का आनंद अवश्य उठाएं।