किसान सुनील पॉलीहाउस से कर रहे हैं बंपर उत्पादन
मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील के रहने वाले श्री सुनील पिता गोविंद राम बंबोरिया पॉलीहाउस के माध्यम से खेती-बाड़ी करते हैं। ये गरीब परिवार से है तथा अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय में आते हैं। इनकी आर्थिक व्यवस्था का मुख्य आधार सिर्फ खेती-बाड़ी ही है। किसान सुनील कहते हैं कि पॉलीहाउस के माध्यम से मैंने सब्जियों की खेती शुरू की है और इस वजह से में अब बंपर उत्पादन कर रहा हूं। मुझे उद्यानिकी विभाग के माध्यम से सब्सिडी पर पॉली हाउस मिला है और मैंने पॉलीहाउस की खेती शुरू की है। पॉली हाउस से पहले जब में खेती करता था, तो उत्पादन कब निकलता था। कीड़ों का प्रकोप होता था। बिन मौसम बरसात की वजह से फसलें खराब हो जाया करती थी। कुल मिलाकर फसल में नुकसान बहुत होता था और आय बहुत कम मिलती थी। जब से मैंने पॉली हाउस से खेती शुरू की है, तब से उत्पादन बढ़ गया है। तरह-तरह की सब्जी का उत्पादन में करता हूं और उस वजह से मुझे अच्छी खासी आय प्राप्त हो जाती है। मैं सब्जियों में टमाटर, खीरा, मिर्ची , मेथी, पालक तरह-तरह की सब्जियां का उत्पादन करता हूं और इनको थोक भाव में बाजार में बेच देता हूं।