भोपाल l विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) पुलिस मुख्यालय भोपाल श्री विजय कटारिया, जिन्हे भोपाल देहात झोन का संभागीय प्रभारी भी बनाया गया है, के साथ पुलिस महानिरीक्षक देहात झोन भोपाल श्री अभय सिंह जी का पुलिस अधीक्षक कार्यालय विदिशा आगमन हुआ। इस दौरान श्री दीपक कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक विदिशा के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। पश्चात कम्पोजिट भवन स्थित वेतवा हॉल में भोपाल देहात झोन के जिले विदिशा, सीहोर, राजगढ एवं भोपाल (देहात) की समीक्षा बैठक ली गई। 

     बैठक में सभी पुलिस अधीक्षकों द्वारा अपने अपने जिले के प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, माईनर एक्ट कार्यवाही एवं भादवि के अपराधों के त्रिवर्षीय तुल्नात्मक आंकडों के साथ साथ माननीय मुख्यमंत्री महोदय म0प्र0 शासन एवं श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय म0प्र0 भोपाल के द्वारा दिये गये निर्देशों पर की गई कार्यवाही विशेष रूप से तीव्र गति डीजे चलाने वाले, धार्मिक स्थलों पर अनाधिकृत रूप से लगे हुये लाउड स्पीकर, खुले में मांस मछली की दुकनों पर प्रतिबंध पर की गई कार्यवाही की समीक्षात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। साथ ही जिले के महत्वपूर्ण चुनौतियों, आगामी मतगणना व्यवस्था एवं त्यौहारों के संबंध में अवगत कराया गया। 

      बैठक में विशेष पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय म0प्र0 शासन द्वारा दिये गये निर्देशों पर प्राथमिकता के आधार पर अपने अपने जिलों में प्रभावी कार्यवाही करने संबंधी निर्देश पुलिस अधीक्षकों को दिये गये, साथ ही म0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय विदिशा में रात्रि मुकीम भी रहे। 

              इस दौरान प्रमुख रूप से विशेष पुलिस महानिदेशक महोदय के अतिरिक्त श्री अभय सिंह पुलिस महानिरीक्षक देहात झोन भोपाल, श्री दीपक कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक विदिशा, श्री मयंत अवस्थी पुलिस अधीक्षक सीहोर, श्री आदित्य मिश्रा पुलिस अधीक्षक राजगढ, श्री प्रमोद कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक भोपाल (देहात), डॉ0 प्रशांत चौबे अति0 पुलिस अधीक्षक विदिशा, श्री अतुल सिंह नगर पुलिस अधीक्षक विदिशा, श्री मनोज कुमार मिश्रा एसडीओपी गंजबासौदा, श्री उमेश तिवारी एसडीओपी सिरोंज, श्री अजय मिश्रा एसडीओपी लटेरी, श्री मनीष राज एसडीओपी कुरवाई, श्री भूर सिंह चौहान रक्षित निरीक्षक विदिशा उपस्थित रहे।