उज्जैन l महाकाल मंदिर के गर्भगृह में विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला द्वारा कथित अनाधिकृत प्रवेश का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में जिला प्रशासन ने भी  जांच के आदेश दिए हैं। कांग्रेस ने आज मंदिर प्रशासक कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि विधायक और उनके पुत्र पर एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। जिस प्रकार आम दर्शनार्थियों को गर्भगृह में प्रवेश पर दंडित किया जाता है, उसी तरह इन लोगों पर भी कार्रवाई हो।