पुलिस बैंड ने स्वर लहरियों से किया भगवान महाकाल का स्वराभिषेक
श्रावण माह के दूसरे सोमवार को आज उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी के गौरवशाली इतिहास में नया अध्याय जुड़ गया। सवारी में पहली बार पुलिस ब्रॉस बैंड के 350 जवानों की सुमधुर प्रस्तुति ने सवारी के उत्साह, उमंग और आकर्षण को भव्यता दी। सवारी मार्ग से लेकर क्षिप्रा तट के पावन रामघाट पर बाबा महाकाल की सवारी के पूजन के दौरान पुलिस बैंड द्वारा विशेष प्रस्तुतियाँ दी गई, जिसमें समधुर धार्मिक धुनों की प्रस्तुति से श्रद्धालु झूम उठें। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बाबा महाकाल की सवारी में अद्भुत प्रस्तुति देने के लिए पुलिस बैंड को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
श्रावण के दूसरे सोमवार को भगवान श्री महाकालेश्वर पालकी में श्री चन्द्रमौलेश्वर रूप में और हाथी पर श्री मनमहेश के स्वरूप में अपने भक्तों को दर्शन देने और अपनी प्रजा का कुशल-मंगल जानने नगर भ्रमण पर निकले। सवारी के निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर के सभा मंडप में पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने सपत्निक भगवान श्री महाकालेश्वर का पूजन-अर्चन कर आरती की। पूजन-अर्चन शासकीय पुजारी पं. घनश्याम शर्मा द्वारा संपन्न कराया गया।
मंदिर में श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के महंत श्री विनीत गिरी जी महाराज, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक श्री सतीश मालवीय, विधायक श्री महेश परमार,नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री राजपाल सिंह सिसोदिया, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, श्री मुकेश भाटी, श्री विकास वीरानी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भगवान श्री महाकालेश्वर का पूजन-अर्चन कर आरती में सम्मिलित हुए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की विशेष पहल पर प्रशिक्षित 350 जवानों के पुलिस बैंड की प्रस्तुति ने भगवान महाकाल की सवारी को और अधिक भव्यता प्रदान की। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने पुलिस बैंड की महत्ता पर बल देते हुए हर जिले में पुलिस बैंड की स्थापना और इसके लिए इच्छुक पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें बैंड में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा था। उनके निर्देश पर प्रदेश की पुलिस इकाइयों में पुलिस कर्मचारियों को बैंड वादन व विभिन्न वाद्य यंत्रों का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षित जवानों ने आज बाबा महाकाल की सवारी में प्रस्तुति दी। पुलिस बैंड द्वारा नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय, हर हर शंभू, देवा महादेवा, ॐ जय शिव ओमकारा, सत्यम शिवम सुन्दरम आदि शिव भजनों की मधुर धुनों की प्रस्तुतियों पर श्रद्धालु मन भरकर झूमें। पुलिस बैंड द्वारा सवारी में प्रस्तुति के प्रशिक्षण भी किया गया। पुलिस बैंड द्वारा रामघाट पर विशेष प्रस्तुति दी गई।