बलवें में जब पुलिस ने चलाई गोलियां,लोग सहमें...

दमोह में सुबह अचानक पुलिस कर्मियों ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग हैरान रह गए और अपने घरों से बाहर निकलकर उस जगह पहुंचे जहां गोलियां चल रही थीं। वहां जाकर जब सच्चाई का पता चला तो लोगों की शंका का समाधान हुआ। दरअसल होलिका पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए एक अनूठी पहल की गई। एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देश पर बुधवार सुबह पुरैना तालाब के पास महाराणा प्रताप स्कूल मैदान में बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस के जवान हाथों में डंडा और बंदूक लेकर पहुंचे थे। जिस स्थान पर गोलियां चल रही थी वहां काफी बड़ा मैदान होने के साथ पहाड़ी है। जिससे गोलियों की आवाज गूंज रही थी।