यह है बैकुंठ चतुर्दशी की पूजन का शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, 3 नवंबर, सोमवार मध्यरात्रि के बाद 2 बजकर 6 मिनट से चतुर्दशी तिथि का प्रारंभ होगा और इसका समापन मंगलवार को रात में 11 बजकर 37 मिनट पर होगा। इस बार बैकुंठ चतुर्दशी 4 नवंबर यानी के कल मनाई जाएही। पूजा करने का शुभ मुहूर्त इस बार शाम को 5 बजकर 35 मिनट से लेकर 7 बजकर 34 मिनट तक रहेगा। बता दें कि, जो लोग मासिक शिवरात्रि का व्रत करते हैं उनके लिए 3 नवंबर को व्रत करना श्रेष्ठ रहेगा।



