पराली प्रबंधन को लेकर कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित

श्योपुर l कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा द्वारा पराली प्रबंधन के लिए दिये गये निर्देशों के क्रम में कृषि विभाग द्वारा ग्राम मऊ जानपुरा में कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पराली प्रबंधन के संबंध में उपसंचालक कृषि श्री जीके पचौरिया द्वारा कृषकों से पराली प्रबंधन करने एवं पराली न जलाने की अपील की गई। कृषि विज्ञान केन्द्र बडौदा के डॉ लाखन सिंह गुर्जर एवं डॉ चन्द्रभान सिंह द्वारा कृषकों को समझाईश दी गई कि पराली जलाने से भूमि की उर्वरा शक्ति कमजोर, पर्यावरण में प्रदूषण फैलना, मिट्टी में उपलब्ध मित्र कीट एवं लाभदायक सूक्ष्म जीवाणु जलकर नष्ट हो जाते है। जिससे मिट्टी आगे आने वाले समय में कठोर एवं अनउपजाऊ हो जाएगी, जिसके हानिकारक परिणाम आने वाली पीढियों को भुगतने पडेंगे। इसके अलावा प्राकृतिक खेती अपनाने हेतु कृषकों को प्रेरित किया गया।
महाप्रबंधक उद्योग व्यापार केन्द्र श्योेपुर श्री शुभम अग्निहोत्री द्वारा कृषकों को बताया गया कि बेलर से पराली के गठ्ठे बनाकर कृषक इनको फैक्ट्री, कंपनी को प्रदाय कर सकते है, इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है। कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम में उपसंचालक कृषि श्री जीके पचौरिया, कृषि वैज्ञानिक डॉ लाखन सिंह गुर्जर, डॉ चन्द्रभान सिंह, सहायक संचालक उद्योग एवं व्यापार केन्द्र श्री शुभम अग्निहोत्री, कृषि विकास अधिकारी श्री अरूण कुमार शाक्य, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री शरद रघुवंशी, कृषि विस्तार अधिकारी श्री देशराज सेमिल, फैक्ट्री के प्रतिनिधि एवं ग्राम जानपुरा मऊ, फतेहपुर, अजापुरा, माधोराजपुरा के कृषकगण उपस्थित थे।