मानव को पेड़ जीवन पर्यन्त देने का कार्य करते है - मंत्री श्री पटेल

विदिशा l पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज हिन्नोदा चक में पाराशरी नदी के उदगम स्थल पर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया यहां आयोजित उक्त कार्यक्रम में बासौदा विधायक श्री हरि सिंह रघुवंशी,जनपद अध्यक्ष, समेत अन्य जनप्रतिनिधि, वनमंडलाधिकारी श्री हेमंत यादव जिला पंचायत सीईओ श्री ओपी सनोडिया के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी - कर्मचारियों के साथ साथ ग्रामीणजन, समाजसेवी ने भी सहभागिता निभाई है।
मंत्री ने पटेल ने पौधरोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कि मानव को जीवनपर्यंत पेड़ देने का काम करते हैं। प्रकृति के इस अनुपम उपहार को हम आने वाली पीढ़ी को कैसे विरासत में दे इसके लिए पौध-रोपण प्रमुख आधार है। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने का कार्य औपचारिकता पूर्ण ना हो। जो पौधे लगाएं वे पेड़ में परिवर्तित हो अतः उनकी देखभाल ऐसी हो कि वे बढ़ जाए। उन्होंने कहा कि व्यवहारिक चीजो को नजर अंदाज ना करें। पौधरोपण से पहले जैसे वन विभाग द्वारा तैयार की जाती है ठीक उसी प्रवृत्ति का अन्य विभाग भी अनुसरण कर क्रियान्वित करंे। पौधो की रक्षा के लिए तार फेंसिग व ग्रीष्मकाल में पानी मिले के प्रबंध सुनिश्चित कराए जाएं।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री पटेल ने कहा कि नदियों के उद्गम स्थलो पर ऐसे पौधे लगाए जाएं जो जल संचय के कार्यो से जाने जाते है। उन्होंने कहा कि पाराशरी नदी के पुर्नद्धार के लिए पौधे लगाना अति आवश्यक है इसके लिए पांच किलोमीटर तक वन विभाग के द्वारा पौधे लगाने की जो कार्ययोजना बनाई गई है उसमें हरेक स्तर पर सहयोग अतिआवश्यक है।
मंत्री श्री पटेल ने ग्राम के सरपंच श्री रामगोपाल यादव द्वारा पाराशरी नदी के पुर्नद्धार हेतु किए जा रहे कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए पौधरोपण के उपरांत उनकी रक्षा के दायित्वों की जबावदेंही ली है निश्चित ही यह अनुकरणीय है। उन्होंने मंच से श्री यादव का शाल श्रीफल व माला पहनाकर उनके कार्यो को सम्मानित किया है।
बासौदा विधायक श्री हरिसिंह रघुवंशी ने कहा कि मंत्री जी ने जो काम शुरू किया है उसे धरती पर उतारा है विलुप्ति की कगार पर पाराशरी नदी को पुर्नजीवित करने की पहल अनुकरणीय है इसमें हम सब सहभागी बनें ताकि हमारी पाराशरी नदी अपने पूर्व वैभव में लौट सके। उन्होंने कहा कि नदी के किनारे जिन व्यक्तियो के द्वारा अतिक्रमण किया गया था उन्होंने स्वयमेव हटाया है यह कार्य अच्छी शुरूआत को सूचित कर रहा है। नदी के दोनो और पौधे लगाए जा रहे है और जब तक वे पेड़ ना बन जाएं तब तक हम उनकी देखभाल करें। पेड़ बनने के बाद उन्हें कोई क्षति ना पहुंचाऐ यह भी जबावदेंही हम सबकी होनी चाहिए। कार्यक्रम में वन मण्डलाधिकारी श्री हेमंत यादव ने पौधरोपण के लिए बनाई गई कार्ययोजना को रेखांकित करते हुए नदी के दोनो तरफ पांच किलोमीटर तक लगाए जाने वाले पौधो के लिए किए गए प्रबंध पर प्रकाश डाला है। जिला पंचायत सीईओ श्री ओपी सनोड़िया ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में संपादित किए गए कार्यो को सांझा किया है। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीतू रघुवंशी समेत अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।
पौधरोपण
पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने पराशरी नदी के उद्गम स्थल के समीप नवगृह वाटिका में गूलर का पौधा लगाकर पौधरोपण अभियान की शुरूआत की है। इसके पश्चात नदी के किनारे पूर्व में खोदे गए गडढो के समीप पंक्तिबद्ध रो में पहुंचकर पौधे लगाने के अभियान में सहभागिता निभाई है। आज करीब एक किलोमीटर दूर तक विभिन्न प्रजाति के पौधेरोपित किए गए है।