झाबुआ l शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में नियमित अध्ययनरत बी.ए./बी.एससी./बी.कॉम. तृतीय वर्ष एवं समस्त प्रायवेट के छात्र-छात्राओं की जैविक खेती की प्रायोगिक परीक्षा 22 मार्च 2024 को समय प्रातः 10:00 बजे से आयोजित की जा रही है। समस्त छात्र-छात्राऐं प्रायोगिक कार्य फाईल एवं सामग्री लेकर निर्धारित समय पर वनस्पतिशास्त्र विभाग में उपस्थित रहें।

          संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ. जे.सी. सिन्हा ने कोई भी छात्र-छात्राऐं परीक्षा से वंचित नहीं रहे इसलिए विद्यार्थी हित को ध्यान में रखते हुवें कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को परीक्षा में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए कहा है। डॉ. एस.एस. चौहान, विभागाध्यक्ष वनस्पतिशास्त्र ने बताया कि महाविद्यालय के सूचना पटल पर विद्यार्थियों हेतु सूचना भी चस्पा करवा दी गयी है।