पोषण वाटिका निर्माण के लिए प्रशिक्षण हुआ आयोजित मिशन शक्ति के बारे में भी कराया अवगत

बालाघाट कलेक्टर श्री मृणाल मीना एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती दीपमाला मंगोदिया के मार्गदर्शन में राणा हनुमान सिंह कृषि विज्ञान केंद्र बडगाव में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन गुरुवार को वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक श्री के एल राउत, जिला समन्वयक श्री मनीष पटले एवं केस वर्कर गायत्री स्वामी द्वारा किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र बड़गाव मे पोषण वाटिका निर्माण के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सेक्टर पर्यवेक्षको को श्री राउत, जिला समन्वयक श्री मनीष पटले द्वारा जानकारी दी गयी। इस दौरान बताया गया कि पोषण वाटिका के माध्यम से आसानी से उगने वाली हरी पत्तेदार साग,सब्जियां,फल आदि लगाकर समुदाय स्तर पर इनका उपयोग कर व्यवहार में परिवर्तन लाया जा सकता है। पोषण वाटिका के उत्पादों का उपयोग कर बच्चों, किशोरी बालिकाएं एवं गर्भवती धात्री माताओं में खुन की कमी एवं कुपोषण को दुर करने का प्रयास किया जा सकता है। पोषण अभियान के तहत जैविक खाद बनाने के विभिन्न तरीको के साथ ही इस कार्य में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है।
प्रशिक्षण के दौरान केस वर्कर गायत्री स्वामी द्वारा मिशन शक्ति जो कि महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा एवं सशक्तिकरण करने की योजना है, जिसके सम्भल और सामर्थ्य के अंतर्गत आपातकालीन और गैर आपातकालीन सहायताओं के बारे में जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में ब्लाक समन्वयकों का सहयोग प्राप्त रहा।