घटिया ROB निर्माण : विधायक ने निर्माण एजेंसी और अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की

शिवपुरी शहर के पोहरी रोड पर बनाए जा रहे निर्माणाधीन ओवरब्रिज का हिस्सा अचानक शनिवार की रात को भरभराकर गिर गया। निर्माण में काम करने वाले 6 मजदूर घायल हो गए। सभी घायल मजदूरों को शिवपुरी के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पोहरी के कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने इस मामले में संबंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है और पुल के घटिया होने का आरोप लगाया है। हादसे के दौरान कोई मजदूर पुल के निचले हिस्से में मौजूद नहीं था। अन्यथा यहां पर और बड़ा हादसा हो सकता था। घायल मजदूरों को शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।