नर्मदापुरम l  लोक निर्माण मंत्री एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह के प्रभारी मंत्री रूप में प्रथम नगर आगमन पर जगह जगह जनप्रति‍निधियों एवं नागरिको द्वारा आत्‍मीय स्‍वागत किया गया। जगह-जगह ढोल नगाडों एवं आतिशबाजियों के बीच पुष्‍प हारों से प्रभारी मंत्री का स्‍वागत किया गया। खर्रा घाट में सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी, राज्‍य सभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, सोहागपुर विधायक श्री विजय पाल सिंह, भाजपा अध्‍यक्ष माधव दास अग्रवाल, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्‍य सुश्री राजो मालवीय एवं अन्‍य जनप्रति‍निधियों ने पुष्‍प हारों से प्रभारी मंत्री का स्‍वागत किया। एसपीएम पुलिया पर मध्‍यप्रदेश तैराकी संघ के अध्‍यक्ष श्री पियूष शर्मा एवं अन्‍य जनप्रतिनिधियों ने पुष्‍प हारों से प्रभारी मंत्री का स्‍वागत किया। भोपाल तिराहे पर नगर पालिका अध्‍यक्ष श्रीमती नीतू महेन्‍द्र यादव, श्री विकास नारोलिया, श्री महेन्‍द्र यादव, राहुल सोलंकी, राजेश तिवारी एवं पार्षदगणों ने पुष्‍प गुच्‍छ भेंट कर प्रभारी मंत्री का स्‍वागत किया।