प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव स्थल आईटीआई महाविद्यालय का निरीक्षण किया
नर्मदापुरम l लोक निर्माण मंत्री एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह ने बुधवार को नर्मदापुरम संभाग की रीजनल इंडस्ट्री कांन्क्लेव के आयोजन स्थल आईटीआई महाविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने आईटीआई महाविद्यालय में कॉन्क्लेव के लिए की जा रही तैयारी की स्थिति का अवलोकन किया। संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए की 5 दिसंबर तक कॉन्क्लेव से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अधिकारी समय से पहले तैयारियां पूर्ण करें। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने बताया कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए आईआईटी महाविद्यालय में जिला प्रशासन द्वारा बहुत अच्छी तैयारी की जा रही है और सभी तैयारियां समय से पहले पूर्ण हो जाएंगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि नर्मदापुरम संभाग की रीजनल इंडस्ट्री कांन्क्लेव नर्मदापुरम जिले में संपन्न होगी। आईटीआई महाविद्यालय में अलग-अलग सेशन के लिए अलग-अलग हाल बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री उद्योगपतियों से वन टू वन मीट करेंगे उसके लिए भी अलग से हाल बनाया जाएगा। प्रेस के लिए मीडिया सेंटर बनाया जाएगा। सर्व सुविधा युक्त एक हाल भी बनाया जाएगा जो रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए के लिए आदर्श होगा।
प्रभारी मंत्री के निरीक्षण के दौरान सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, विधायक नर्मदापुरम डॉक्टर सीता सरन शर्मा, सोहागपुर विधायक श्री विजयपाल सिंह, सिवनी मालवा विधायक श्री प्रेम शंकर वर्मा, नगर पालिका नर्मदापुरम की अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, श्री विकास नारोलिया, कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरुकरण सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सौजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर श्री डीके सिंह सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।