जबलपुर l लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह आज शहर की विभिन्‍न कार्यक्रमों में शामिल हुए। सर्वप्रथम उन्‍होंने बिलहरी में राजेश्‍वरी परिसर में गौतम बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण एवं क्‍लब हाउस का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि आज भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण का अवसर मिला। साथ ही कहा कि भगवान बुद्ध एक नाम ही नहीं बल्कि एक विचारधारा है। एक समृद्ध परम्‍परा व इतिहास भी है। भगवान बुद्ध के संदेश विश्‍व को एक नया मार्गदर्शन दिया है। सबका कल्‍याण हो ऐसी विचारधारा के महापुरूष के मूर्ति का अनावरण करना एक सौभाग्‍य की बात है। भगवान बुद्ध के समृद्ध सांस्‍कृतिक विरासत के साथ विकास भी जुड़ा है। आने वाले समय में जबलपुर का यह क्षेत्र विकसित क्षेत्र के रूप में पहचाना जायेगा। उन्‍होंने भगवान बुद्ध के आशीर्वाद के साथ सभी को इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके कुछ प्रयासों से जबलपुर का जो विकास हुआ है, वह सभी के सामने है और आने वाले समय में भी विकास के कार्य होंगे। इस अवसर पर भारत सरकार के पूर्व मंत्री श्री सुरेश पचौरी, विधायक श्री अशोक रोहाणी, नगर निगम के अध्‍यक्ष रिकुंज विज, जिला पंचायत के अध्‍यक्ष श्री आशा मुकेश गोटिया, कार्यक्रम के आयोजक श्री आलोक चंसोरिया सहित अन्‍य गणमान्‍य नागरिक मौजूद थे।

मंत्री श्री सिंह ने व्‍हीव्‍हीआईपी एनेक्‍सी निर्माण का किया भूमिपूजन

लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने आज सर्किट हाउस नंबर 1 में व्‍हीव्‍हीआईपी एनेक्‍सी निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मुख्‍य कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण ने बताया कि सर्किट हाउस के विस्‍तारीकरण का यह कार्य मंत्री श्री सिंह के प्रयास से ही संभव हुआ। उन्‍होंने कहा कि यह व्‍हीव्‍हीआईपी एनेक्‍सी 2 करोड़ 50 लाख की लागत से बनेगा। जिसमें 6 व्‍हीव्‍हीआईपी कक्ष व डोरमेट्री होंगे। 7 हजार वर्गफुट का यह भवन को आठ माह में पूर्ण करने का आश्‍वासन दिया। इस दौरान विधायक श्री अशोक रोहाणी, नगर निगम के अध्‍यक्ष रिकुंज विज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। सर्किट हाउस के विस्‍तारीकरण, भूमिपूजन के पूर्व मंत्री श्री सिंह मदन महल गुरूद्वारा के पीछे सरदार श्री अमरजी‍त सिंह धनजल के निवास पर कीर्तन दीवान कार्यक्रम में शामिल हुए।मंत्री श्री सिंह लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने शंकर शाह नगर में पीडब्‍ल्‍यूडी क्‍वाटर्स कॉलोनी में सीसी रोड एवं नाली निर्माण का भूमिपूजन भी किया और कहा कि जबलपुर में अब एक छोर से दूसरे छोर तक जहां भी जायेंगे विकास ही मिलेगा और यह विकास एक सकारात्‍मक सोच के कारण ही दिखाई दे रहा है। उन्‍होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से जनता की आपेक्षा रहती है कि उनकी समस्‍याओं का हल हो। इसी बात को ध्‍यान में रखकर जबलपुर के विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। आने वाले समय में रेल्‍वे स्‍टेशन से ग्‍वारीघाट तक रोप-वे साथ ही चार फ्लाई ओव्‍हर भी बनेंगे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जबलपुर में यह विकास प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विकासवादी सोच के कारण ही हो रहा है। मंत्री श्री सिंह ने लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम के अलावा अन्‍य स्‍थानीय सामाजिक व सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान श्री अभय सिंह ठाकुर, श्री पंकज दुबे, श्री कौशल सूरी, श्री नरेश पटेल, श्री शैलेन्‍द्र विश्‍वकर्मा, श्री गुल्‍लन दुबे, श्रीमती रूपा राव, श्री पुष्‍कल चौधरी, श्रीमती भल्‍ला, श्री संतोष यादव उपस्थित थे।