कृषि विभाग द्वारा विदिशा जिले में रबी फसलीय क्रमशः गेंहूचनामसूर एवं सरसो की बोनी का लक्ष्य तय किया गया है। विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार इस वर्ष रबी सीजन में गेंहू के लिए 3.50 लाख हेक्टेयरचना के लिए 72 हजार हेक्टेयरमसूर के लिए 75 हजार हेक्टेयर तथा सरसो की फसल हेतु 24 हजार हेक्टेयर बोनी का लक्ष्य तय किया गया है।

                कृषि विभाग द्वारा फसलवार बीज की उपलब्धता संस्थाओं को सुनिश्चित कराई गई है ताकि किसानो को गेंहूचनामसूर के प्रमाणिक बीज प्राप्ति में कहीं किसी भी प्रकार की दिक्कते ना हो। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीज निगमविदिशाबीज समितियांबीज कंपनीएफपीओनिजी विक्रेताओं को पूर्व उल्लेखित रबी फसलीय बीजो की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है ताकि कृषक भाई अपनी आवश्यकता के अनुसार अच्छी किस्मो के बीज क्रय कर सकें। सभी किसानो से आग्रह किया गया कि बीज खरीदते समय पक्का बिल अवश्य प्राप्त करें। बीज के अंकुरण प्रतिशत की जांच अपने स्तर पर भी कर लें तथा बीजो उपचार करने के बाद ही बोनी करें। ततसंबंध में अन्य जानकारी प्राप्ति के लिए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक कार्यालय में व दूरभाष क्रमांक 07592-233153 पर कार्यालयीन दिवसों अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।