पंजीकृत किसानों से ही उपार्जन केन्द्रों पर हो सरसों की खरीदी – कलेक्टर श्रीमती चौहान
ग्वालियर l जिन किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर अपनी सरसों बेचने के लिये पंजीयन कराया है, उपार्जन केन्द्रों पर केवल उन्हीं किसानों से खरीदी हो। उपार्जन केन्द्रों पर किसी व्यापारी अथवा मंडी से सरसों की खरीदी कदापि न होने पाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समर्थन मूल्य पर सरसों उपार्जन की समीक्षा के दौरान सभी एसडीएम एवं उपार्जन से जुड़े अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र के उपार्जन केन्द्रों की नियमित रूप से और बारीकी से जाँच करें। जाँच के दौरान यह देखें कि वास्तविक किसान अर्थात जिसने पंजीयन कराया है उसी से खरीदी हो रही है कि नहीं। यदि किसी केन्द्र पर गैर पंजीकृत किसान अर्थात किसी व्यापारी या मंडी से आई उपज की खरीदी होती मिले तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। खरीदी केन्द्रों पर रोटेशन कदापि नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजीकृत किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई दिक्कत न आए, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।