भारत और हिमाचल प्रदेश के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर ऋषि धवन ने भारतीय सीमित ओवर क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऋषि ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप चरण के समापन के बाद इस रिटायरमेंट का ऐलान किया। 34 वर्षीय धवन को भारत के लिए सिर्प 4 मैच में ही खेलने का मौका मिला। उन्होंने 2016 में भारत के लिए डेब्यू किया था और अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 18 जून 2016 को खेला था। वो उनका एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच था। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में उनके नाम कई बेहतरीन रिकॉर्ड हैं।