ऋषभ पंत ने कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व को सराहा
मुंबई । भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जाएंट्स के नवनियुक्त कप्तान ऋषभ पंत ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व की जमकर सराहना की है। पंत को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के लिए अपना कप्तान नियुक्त किया है। विराट कोहली के नेतृत्व में 2017 में डेब्यू करने वाले पंत महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेल चुके हैं। लखनऊ का कप्तान बनने के बाद पंत ने कहा, हां, मैंने कई कप्तानों से और मेरे कई सीनियर से सीखा है। मुझे ऐसा लगता है कि आप सिर्फ अपने कप्तान से ही नहीं सीख सकते। कई सीनियर खिलाड़ी होते हैं जिन्हें खेल का अनुभव होता है कि किस तरह खेल आगे बढ़ता है। ऐसी कई चीजें हैं जो आप सभी सीनियर से सीख सकते हैं, लेकिन कप्तान से ही नहीं।