ऋषभ पंत ने बनाई 47 गेंद में धुआंधार 61 रन
इंडिया बी के लिए खेलते हुए इंडिया ए के खिलाफ पंत पहली पारी में 10 गेंदों में महज 7 रन ही बना पाए थे। लेकिन दूसरी पारी में उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला। इस पारी में ऐसा लग रहा था कि जैसे वो टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। दूसरी पारी में उन्होंने 34 गेंदों पर ही अर्धशतक लगा दिया और फिर 47 गेंदों पर 61 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। पंत ने इस दौरान 2 छक्के और 9 चौके लगाए जबकि उनका स्ट्राइक रेट 129.79 का रहा। पंत का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ये 20वां अर्धशतक है