भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्तूबर से पुणे में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम मेहमानों से पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी। इस बीच टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रेयान डेशकाटे ऋषभ पंत की चोट पर बड़ा अपडेट दिया। बंगलूरू टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज पंत न्यूजीलैंड की पारी के दौरान चोटिल हो गए थे। घुटने पर चोट के कारण उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था। अब कोच डेशकाटे ने पुणे टेस्ट से पहले उनकी वापसी पर बड़ा अपडेट दिया है।