भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का निर्णायक और अंतिम मुकाबला तीन जनवरी यानी शुक्रवार से सिडनी में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का खेलना मुश्किल माना जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण उनकी खराब फॉर्म है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक खेले तीन मैचों में वह सिर्फ 31 रन बना पाए हैं और उनकी कप्तानी भी प्रभावशाली नहीं रही है।