मंत्री राकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में सर्व ब्राह्मण समाज प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

अशोक नगर l बच्चे अपनी प्रतिभा का सही उपयोग कर देश एवं समाज के बेहतर निर्माण लिए कार्य करें। वे अपने सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर हो और उन्नति के पथ पर निरंतर आगे बडे़ं, यही हमारी शुभकामनाएं हैं। यह बात प्रदेश के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर सर्व ब्राह्मण महापंचायत ट्रस्ट के तत्वावधान में ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित सर्व ब्राह्मण प्रतिभा सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कही। समारोह में प्रभारी मंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि बच्चे समाज एवं देश का भविष्य होते है । बच्चे अपनी क्षमताओं और प्रतिभाओं को निखारें और आगे बढ़कर निरंतर शिक्षा की ओर अग्रसर हों। उन्होंने कहा कि बच्चों के कल्याण के लिए शासन- प्रशासन हर संभव मदद के लिए आगे रहेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शासन द्वारा लगातार बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं। युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कौशल विकास केन्द्र, कॉलेज, आईटीआई तथा तकनीकी शिक्षा के माध्यम से रोजगार के अवसर मुहैया कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नए कोर्स के साथ बदलाव आया है बच्चों को अपनी प्रतिभा के साथ उच्च शिक्षा को ग्रहण नई उंचाइयों को छुए। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज सर्व समाज को लेकर निश्च्ति सही दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि समाज की उन्नति के लिए जो भी मदद होगी हर संभव की जाएगी। इस अवसर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आलोक तिवारी ने कहा कि प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। हम सभी की शुभकामनाएं मेधावी बच्चों के साथ है, वे निरंतर आगे बढ़े । उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज वह है जो देना जाने, त्याग करना जाने तथा समाज का नेतृत्व करता हो वह ब्राह्मण समाज होता है। उन्होंने कहा कि समाज को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में आगे आकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी समाज को आगे बढ़ाने तथा प्रोत्साहित करने के लिए कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण महापंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश चौधरी ने प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम की रूपरेखा बारे में विस्तार से जानकारी दी। ट्रस्ट के सदस्य डॉ. दीपक मिश्रा ने कहा कि सर्व ब्राह्मण महापंचायत ट्रस्ट द्वारा जिले के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान जिले प्रभारी मंत्री द्वारा किया जाना बच्चों को प्रोत्साहित करता उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने भारत की रक्षा के लिए जो त्याग और बलिदान दिया है वह भुलाया नहीं जा सकता। सर्व ब्राह्मण समाज भारत माता को परम वैभव के लिए सेवा के क्षेत्र में हमेशा काम करता रहेगा। विभिन्न क्षेत्रों में सेवा भाव से कार्य करने वाले सम्मानित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं सेवाभाव से कार्य करने वालों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में श्री हरिओम नायक, सचिन शर्मा, प्रमोद भार्गव, ब्रजकिशोर शर्मा, योगेन्द्र दुबे रानी तिवारी, नम्रता नायक , राम शर्मा, पीयूष पारासर राहुल मिश्रा, दिनेश बिरथरे, प्रतिभा अवस्थी, गौरव तिवारी, डॉ. ओमप्रकाश शर्मा, डॉ. नंदिनी शर्मा को सम्मानित किया गया। प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने जिले के 241 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12 वीं में 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाकर जिले का नाम तथा समाज का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया। कार्यक्रम में श्री महेन्द्र शर्मा द्वारा अतिथियों को पुरातत्व लेख पर आधारित तुमैन की पुस्तिका भेंट की गई। समारोह में चित्रकूट के पूज्य संत श्री प्रभुतानंद जी महाराज, पूर्व विधायक अशोकनगर श्री जजपाल सिंह जज्जी, श्री नारायण प्रसाद शर्मा, सलिल त्रिपाठी, सनत शर्मा, मेधावी छात्रों के पालकगण उपस्थित थे।