अशोकनगर जिले में 78 वां स्‍वतंत्रता दिवस झमाझम बारिश के बीच बुलंद हौसलों के साथ पूरे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउण्‍ड में आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश शुक्‍ला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए तथा ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान का गायन हुआ। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री शुक्‍ला द्वारा समारोह में उपस्थितजनों को 78 वें स्‍वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। साथ ही उन्‍होंने बारिश के दौरान भी बच्‍चों में देशभक्ति की भावना एवं उत्‍साह के लिए प्रोत्‍साहित किया। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री शुक्‍ला द्वारा कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी तथा पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार जैन के साथ परेड का निरीक्षण किया तथा सलामी ली। परेड की टु‍कडियों द्वारा हर्ष हायर किये गये। समारोह में परेड कमाण्डर श्री शिव मंगल सिंह लोधी एवं टू आई सी सूबेदार सुश्री आईना सहिबा के नेतृत्व में परेड की टुकड़ियों द्वारा भव्य एवं आकर्षक मार्चपास्ट किया गया। परेड की टुकड़ियां एक-एक करके मंच के सामने से कदमताल करते हुए निकलीं। मार्चपास्ट में एस.ए.एफ. 26 वीं बटालियन, जिला पुलिस बल, होमगार्ड,जिला महिला पुलिस बल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के गाइड दल, शासकीय उत्कृष्ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय ,वर्धमान माध्‍यमिक विद्यालय एवं राव माधव हायर सेकेण्ड्री स्कूल का स्‍काउट दल,शोर्य दल, लाड़ली लक्ष्‍मी क्‍लब,ब्राईट मॉडल हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल का स्‍काउट दल,डॉग स्‍क्‍वॉयड तथा पुलिस बेंड का दिव्‍य घोष शामिल था। मुख्य अतिथि द्वारा परेड के सभी कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया गया। मुख्यमंत्री के संदेश का हुआ वाचन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के प्रदेश की जनता के नाम स्‍वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा रंग बिरंगे गुब्बारे खुले गगन में छोड़े गए। लोकतंत्र सेनानी का किया सम्‍मान जिला स्‍तरीय समारोह में मुख्‍य अतिथि द्वारा लोकतंत्र सेनानी श्री कमल सिंह रघुवंशी का शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्‍मान किया गया। पी.टी.प्रदर्शन इस अवसर पर जिला मुख्यालय के विभिन्‍न चयनित स्‍कूलों के 400 बच्चों ने अनुशासन एवं एकाग्रता को रेखांकित करते हुए सामूहिक पी.टी. के माध्यम से 16 मुद्राओं का प्रदर्शन किया। देश भक्ति से ओतप्रोत सां‍स्‍कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्‍तुति मुख्‍य समारोह मे बरसते पानी में भी देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत स्‍कूली बच्‍चों द्वारा सांस्‍कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्‍तुति दी गई। संस्‍कृति हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल के बच्‍चों द्वारा आत्‍मनिर्भर भारत पर आधारित सामूहिक नृत्‍य,ब्राईट मॉडल हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल के बच्‍चों द्वारा खेलो इंडिया,जीतो इंडिया पर आधारित सामूहिक नृत्‍य की प्रस्‍तुति,सीएम राइज मॉडल हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल के बच्‍चों द्वारा हम सब भारतीय है,अनेकता में एकता को प्रदर्शित करते हुए नृत्‍य,शासकीय उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय के बच्‍चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर आधारित सामूहिक नृत्‍य तथा मुस्‍कान पब्लिक हायर सेकेण्‍डरी के बच्‍चों द्वारा श्री मंगल पाण्‍डे की शहादत पर आधारित नृत्‍य नाटिका का प्रदर्शन किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर हुए पुरूस्कृत मुख्य अतिथि द्वारा परेड में भाग लेने वाली टुकड़ियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सीनियर ग्रुप में वर्दीधारी जिला पुलिस बल को प्रथम, एस.ए.एफ. 26 वीं बटालियन दल को द्वितीय तथा होमगार्ड एवं डॉग स्‍क्‍वॉयड को तृतीय पुरूस्‍कार प्रदान किया गया। परेड जूनियर ग्रुप में महिला बाल विकास विभाग के शौर्य दल को प्रथम, शासकीय उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय के स्‍काउट दल को द्वितीय तथा ब्राईट मॉडल स्‍कूल,वर्धमान स्‍कूल,लाडली लक्ष्‍मी,शासकीय कन्‍या उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय,शासकीय उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय के ,राव माधव हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल के गाईड/ स्‍काउट दल को तृतीय स्‍थान प्राप्‍त हुआ। सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने पर सीएम राईज मॉडल हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल को प्रथम तथा सं‍स्‍कृति हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल,मुस्‍कान पब्लिक स्‍कूल,ब्राईट मॉडल हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल एवं शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय को द्वितीय पुरूस्‍कार प्रदान किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित समारोह में मुख्‍य अतिथि द्वारा विभिन्‍न क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने पर जिले के विभिन्न विभागों, पुलिस विभाग, खिलाडि़यों, समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्‍ह देकर सम्मानित किया गया । साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिले में आयोजित विभिन्‍न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्‍कृत किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव,चंदेरी विधायक श्री जगन्‍नाथ सिंह रघुवंशी,मुंगावली विधायक श्री बृजेन्‍द्र सिंह यादव,अशोकनगर विधायक श्री हरिबाबू राय,भाजपा जिला अध्‍यक्ष श्री आलोक तिवारी ,नगरपालिका अध्‍यक्ष श्री नीरज मनोरिया, अशोकनगर पूर्व विधायक श्री जजपाल सिंह जज्‍जी,श्री गजराम सिंह यादव,श्री लड्डूराम कोरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन, अपर कलेक्टर श्री मुकेश कुमार शर्मा,संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती सोनम जैन सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे एवं पत्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री महेन्द्र कुमार जैन एवं श्री अभिषेक चौधरी ने किया।