नवकरणीय ऊर्जा मंत्री की उपस्थिति में हुआ ऊर्जा विकास निगम और एसबीआई के बीच एमओयू
भोपाल। प्रधानमंत्री कुसुम योजना "ए "एवं कुसुम "सी" योजना का लाभ लेने वाले किसानों को परियोजनाओं के विकास को सफलता से बैंक ऋण प्राप्त हो सके। इस के लिए मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड एवं भारतीय स्टेट बैंक के मध्य एम ओ यू हस्ताक्षर किया गया।* *मंत्रालय में इस अवसर पर प्रदेश सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला की उपस्थिति में भारतीय स्टेट बैंक के सीजीएम एमपी/ सी जी हेड चंद्रशेखर शर्मा और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव के बीच एम ओ यू हस्ताक्षरित हुआ।
दूसरा एम ओ यू नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग और आई डी इनसाइड कंपनी के बीच हस्ताक्षरित हुआ। इस एम ओ यू के अंतर्गत विभाग की परियोजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में लाभ होगा।
इस एमओयू के हस्ताक्षर होने से विभाग को बिना खर्चे के परियोजनाओं की तकनीकी और आर्थिक साध्यता और उसके क्रियान्वन में सहयोग प्राप्त होगा। इस एम ओ यू के हस्ताक्षरित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सौर रूप टॉप योजना के संदर्भ में भी घरेलू कॉलोनी एवं शासकीय भवनों के सर्वेक्षण में यह एम ओ यू बेहतर रिजल्ट देने की दिशा में काम करेगा।