भोपाल। राजनीति भी  क्रिकेट के 20-20 मैच की तरह हो गई है l कब क्या स्थिति बन जाए कहां नहीं जा सकता l  विधायक, सांसद, राज्यसभा सांसद ,पूर्व मंत्री के नाम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में आगे चल रहे थे अभी-अभी अचानक मध्य प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का नाम चर्चा में आ गया है l प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। जुलाई के पहले सप्ताह में नाम की घोषणा हो सकती है। जब पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को डिप्टी सी एम राजेंद्र शुक्ला से उनके आवास पर अचानक मुलाकात की, जिसके बाद राजनैतिक हवा बदल गई और अब नई अटकलें शुरु हो गई । शुक्ला पांच बार के विधायक हैं और प्रदेश अध्यक्ष की रेस में शामिल हो सकते हैं। राजेंद्र शुक्ला को चौहान का करीबी भी  माना जाता है और उन्होंने दो दशकों तक कैबिनेट मंत्री के रूप में काम करते हुए खनन, ऊर्जा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विभागों को संभाला भी है । राजनैतिक गलियांरों में तो चर्चा यही है कि मध्य प्रदेश सरकार के दो से तीन मंत्रियों को केंद्रीय संगठन में भी जगह मिलेगी और संगठनात्मक नियुक्तियां होने के बाद मंत्रिमंडल के फैरबदल की संभावना को भी बल मिल रहा है l मंत्री मंडल में ना सिर्फ कुछ नए मंत्री बनेंगे बल्कि कई मंत्रियों के विभागों में भी परिवर्तन होगा l