रूस में बड़ा आतंकी हमला ,कई नागरिको की मौत

रूस के दागेस्तान में ईसाईयों और यहूदियों के धर्मस्थल पर अत्याधुनिक हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी किए जाने की खबर है। गोलीबारी दागेस्तान के डर्बेंट शहर में हुई है l बंदूकधारियों के हमलों में 15 से अधिक पुलिसकर्मियों और कई नागरिकों की हत्या कर दी गई है।