हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस पर हमला करते हुए उसे भ्रष्ट और अंग्रेजों की भूली-बिसरी औलाद बताया। अपने निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आईं अभिनेत्री ने कांगू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। सांसद बनने के बाद वह संसद भी आती है और सभाएं भी करती है। वह कांग्रेस पर निशाना साधने का एक मौका भी नहीं छोड़ती है।दूसरी तरफ मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता अवनीश भार्गव ने पलटवार करते हुए कहा कि कंगना जी सिर्फ आईना देख ले उन्हें उनकी सारी हकीकत नजर आ जायेगी और रही कांग्रेस की बात तो कांग्रेस वही पार्टी है जिसने देश को अंग्रेजी शासन से आजादी दिलाई है l