सनी की जाट सलमान की सिकंदर पर पड़ी भारी

मुंबई। सनी देओल की 'जाट', अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' और सलमान खान की 'सिकंदर' दर्शकों का ध्यान खींचने की पूरी कोशिश कर रही हैं। हालांकि, सलमान की फिल्म अपनी इस कोशिश में अब तक पूरी तरह से नाकाम नजर आई है। सनी देओल की 'जाट' ने रिलीज के बाद से ही दर्शकों का ध्यान खींचा है। 10 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन नौ करोड़ 50 लाख रुपये की शानदार शुरुआत की थी। वीकएंड पर फिल्म ने रविवार को 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर दम दिखाया। अब तक 'जाट' ने कुल 57.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। सलमान खान की 'सिकंदर' इस साल ईद पर रिलीज हुई थी, लेकिन यह फिल्म फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। दर्शकों को सलमान से एक धमाकेदार फिल्म की उम्मीद थी, लेकिन 'सिकंदर' लोगों के दिलों में जगह नहीं बना सकी। बुधवार को फिल्म ने केवल 14 लाख रुपये का कलेक्शन किया, जो इसके 18वें दिन का आंकड़ा है।