उधर राजा रघुवंशी मर्डर केस में गाजीपुर के ढाबा मालिक का चौंकाने वाला दावा!

“रात 1 बजे वो रोती हुई आई, कहा – घर पर बात करनी है। हमने फोन दिया, बात की, फिर पुलिस को बुलाया। वो अकेली थी।” – ढाबा मालिक

ढाबा मालिक के पूछने पर इस बदहवास हालत की वजह, तो सोनम ने बताया, 
"मेघालय में उसके व पति के साथ हुई थी लूटपाट, लुटेरों ने की थी पति राजा की हत्या. गाज़ीपुर कुछ लोगो ने छोड़ा.. कैसे पहुंची पता नहीं.." गाजीपुर में जगह-जगह लगे सीसी टीवी फुटेज सोनम के झूठ को बड़े आसानी से पकड़ लेंगे पर यदि वह सच बोल रही है सीसी टीवी फुटेज में पुष्टि हो जाती है तो फिर पुलिस के सामने एक और समस्या खड़ी हो जाएगी जिसकी तह तक पुलिस को जाना होगा..?

क्या सोनम मासूम थी या कातिल?
सवाल उठते हैं, जवाब बाकी हैं।