व्रत का बहाना राजा की हत्या के बाद सोनम ने खाया था लजीज खाना

इंदौर l सोनम रघुवंशी ने पति राजा रघुवंशी की हत्या वाले दिन अपनी सास को कहा था कि उसका व्रत है जबकि सूत्रों की माने तो पुलिस जांच में पता चला है कि उसने राजा की हत्या के बाद लौटकर लजीज खाना खाया था। वो सिर्फ और सिर्फ वेबकूफ बना रही थी l सोनम ने ना सिर्फ अपने परिवार को, राजा के परिवार को नहीं बल्कि अपनी शातिर चालों से पूरे के पूरे सिस्टम को ही वेबकूफ बना डाला था l