सोनम रघुवंशी के खिलाफ पुलिस के हाथ लगे पुख्ता सबूत

इंदौर l सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज के खिलाफ पुलिस ने पुख्ता सबूत जुटा रखे है। पुलिस ने राजा के शव के पास से जो टी शर्ट और हथियार जब्त किए है। वह आरोपियों के खिलाफ अहम सबूत साबित होंगे। अब पुलिस को फोरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार है। आरोपियों के बीच हुई बात-चीत की काॅल डिटेल, घटना स्थल पर दोनों वाहनों की एक साथ मौजूदगी के जीपीएस की हिस्ट्री भी अहम सबूत है। सोनम और राज के बीच 1 मार्च से 8 अप्रैल के बीच 234 बार काॅल पर आपस में बात हुई है। पुलिस ने सोनम के बैग से रिवल्वर व अन्य वस्तुएं भी बरामद की है।