प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक-निर्माता और पटकथा लेखक श्याम बेनेगल का निधन 23 दिसंबर को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण हो गया। 90 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। 24 दिसंबर को उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शामिल हुए। 28 दिसंबर को उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा रखी गई, जिसमें एक बार फिर फिल्म जगत के लोगों ने हिस्सा लिया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। आइए जानते हैं उनकी प्रार्थना सभा में किन दिग्गजों ने शिरकत की।