श्रेयस अय्यर बोले मध्यक्रम पर उतरना जारी रखना पसंद करेंगे

मुंबई। भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बल्लेबाजी स्थान को लेकर राय रखी है। उनका कहना है कि वह इस टूर्नामेंट में मध्यक्रम पर उतरना जारी रखना पसंद करेंगे। हालांकि, श्रेयस ने साथ ही कहा कि वह किसी भी स्थान पर खेलने के लिए तैयार हैं। भारत ने अबतक 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम घोषित नहीं की है।