सचिन तेंदुलकर को पसंद आया गांव की लड़की का गेंदबाजी एक्शन
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गांव की एक लड़की की जमकर प्रशंसा की है और वह उसके गेंदबाजी एक्शन के कायल हो गए हैं। सचिन ने सोशल मीडिया पर इस लड़की के गेंदबाजी करती हुई वीडियो अपलोड की और उनके गेंदबाजी एक्शन की तुलना भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान से की। जहीर भी काफी प्रभावित हुए और इस लड़की की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके। तेंदुलकर ने एक्स पर राजस्थान की सुशीला मीना का वीडियो साझा किया जो बाएं हाथ से शानदार तेज गेंदबाजी कर रही थी और उसके बेहतरीन एक्शन में जहीर के एक्शन की झलक मिल रही थी। तेंदुलकर ने जहीर को वीडियो में टैग किया। उन्होंने लिखा, 'शानदार। देखने में मजा आया। सुशीला मीना के गेंदबाजी एक्शन में तुम्हारी झलक है जहीर। क्या तुम्हे भी लगता है।' जवाब में जहीर ने लिखा, बिल्कुल। मैं भी सहमत हूं। इसका एक्शन इतना प्रभावी और शानदार है। काफी प्रतिभावान लग रही है।