खतरे से बाहर है फिल्म अभिनेता सैफ अली खान

मुंबई। लीलावती अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि सैफ (54) आपातकालीन सर्जरी के बाद ‘‘खतरे से बाहर’’ हैं। यह हमला बीती रात करीब 2.30 बजे सतगुरु शरण इमारत की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके अपार्टमेंट में हुआ। चिकित्सकों ने बताया कि अभिनेता की रीढ़ की हड्डी से चाकू का 2.5 इंच का एक टुकड़ा निकाला गया। वह ‘‘ठीक होने की ओर शत-प्रतिशत अग्रसर हैं।’’ पुलिस ने ‘‘हत्या या गंभीर चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ सशस्त्र डकैती’’ का मामला दर्ज किया है। पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमलावर इमारत की सीढ़ियों के जरिये भाग गया। छठी मंजिल पर लगे सीसीटीवी की फुटेज में आरोपी को देखा जा सकता है।