विकसित भारत संकल्प यात्रा के रूप में गांव, घर तक पहुंच रही सरकार - संपतिया उइके

मंडला l विकसित भारत संकल्प यात्रा आज बिछिया विकासखंड के अहमदपुर एवं मानिकपुर माल, घुघरी में गरैयापांड एवं खोड़ाखुदरा, मवई में पौंड़ीबहरमुंडा एवं पखवार, नैनपुर में खोहरी एवं सालीवाड़ा माल, नारायणगंज में सिंगौधा एवं पाठा, निवास में भीखमपुर एवं गुंदलई तथा मंडला में ग्वारा एवं ठरका पंचायत पहुंची जहां पर स्थानीय लोगों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
मध्यप्रदेश सरकार की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने ग्वारा तथा ठरका में आयोजित कार्यक्रमों मंे सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आमजन के जीवन को आसान एवं समृद्ध बनाना ही विकसित भारत संकल्प यात्रा का मकसद है। शिविरों का आयोजन कर पात्र हितग्राहियांे को केन्द्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। सरकार हर गांव, हर घर तक पहुंचकर लोगों को योजनाओं से आच्छादित कर रही है। उन्होंने विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सभी से सहभागिता का आव्हान किया।
कार्यक्रम में शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों के जीवन में आए बदलाव से संबंधित अनुभव भी साझा किए गए। मंचासीन अतिथियों द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियांे को हितलाभों का वितरण किया गया। साथ ही उपस्थितजनांे को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणजनों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, संबंधित विभागों के अधिकारी, विभिन्न योजनाआंे के हितग्राही तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।